Ukraine Russia Conflict: क्या सही में यूक्रेन पर हमला करने जा रहा रूस, नई सैटेलाइट तस्वीरों ने बयां की सच्चाई

Ukraine Russia Conflict: क्या सही में यूक्रेन पर हमला करने जा रहा रूस, नई सैटेलाइट तस्वीरों ने बयां की सच्चाई
X
विदेश समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन की सीमाओं के आसपास रूस हथियारों और सैनिकों की तैनाती में वृद्धि कर रहा है।

रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव (Ukraine Russia Conflict) के बीच अमेरिका की एक सैटेलाइट (satellite) कंपनी के द्वारा कुछ ताजा तस्वीरें जारी की ही हैं। जो बताती हैं कि यूक्रेन सीमा पर रूस पूरी तरह से तैयार है, वहीं रूस यूक्रेन पर हमले को लेकर मना कर रहा है। जबकि रूस से पिछले 48 घंटों में बेलारूस, क्रीमिया और उसकी पश्चिमी बॉर्डर की तस्वीरें सामने आई हैं। पर बड़ी संख्या में लड़ाकू विमान तैनात किए हैं।




विदेश समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन की सीमाओं के आसपास रूस हथियारों और सैनिकों की तैनाती में वृद्धि कर रहा है। अभी हाल ही में अमेरिकी की एक प्राइवेट सैटेलाइन कंपनी मैक्सार ने तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें पिछले 48 घंटे की गतिविधियों को यूक्रेन सीमा पर दिखाया गया है। जहां रूस तैयारी के साथ खड़ा है।




जानकारी के लिए बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की आशंका के बीच यहां बड़े पैमाने पर हथियारों की तैनाती की गई है। अमेरिकी कंपनी मैक्सार की हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस में रूसी सैनिकों की एक बड़ी भीड़ देखी गई है।

जबकि इसके विपरित रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन संकट पर तनाव कम करने के लिए राजनयिक वार्ता जारी रखेगा। हालांकि, हथियारों और सैनिकों की तैनाती जारी है। नई सैन्य गतिविधि में सैनिकों की बड़ी टुकड़ियां और लडा़कू विमान तैनात किए गए हैं। जिन क्षेत्रों में रूस ने अपनी सेना बढ़ाई है। वह ज्यादातर यूक्रेन के उत्तर और उत्तर-पूर्व में स्थित है।





वहीं इसमें यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व में क्रीमिया में बनाया गया सबसे बड़ा एयरबेस भी शामिल है। रूस ने साल 2014 में इसपर कब्जा किया था। जबकि अमेरिका ने तो रूस द्वारा यूक्रेन पर 16 फरवरी को हमले की तारीख का दावा किया है। इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी 16 फरवरी को रूस द्वारा हमले की आशंका जताई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के द्वारा इन तस्वरों को जारी किया गया है।

Tags

Next Story