विक्रम लैंडर पर पाकिस्तान के मजाक का इमाम मोहम्मद तौहिदी ने दिया करारा जवाब

चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से इसरो के संपर्क टूटने के बाद पाकिस्तान द्वारा उड़ाए गए मजाक पर आस्ट्रेलियन इस्लामिक स्कॉलर इमाम मोहम्मद तौहिदी ने ट्वीट कर करारा जवाब दिया है।
इमाम मोहम्मद तौहिदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि जब भारत का विक्रम लैंडर से संपर्क टूट गया तो पाकिस्तान ने हंसते हुए कहा कि भगवान हिंदुओं को अपमानित करना चाहते हैं और इस्लाम के लिए विजय।
When India lost contact with #VikramLander, Pakistan laughed and said that God wanted to humiliate the Hindus. Victory for Islamic Extremists.
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) September 9, 2019
Now that #VikramLander is found, and things are heading towards success, will Pakistan say that God is supporting India?
Hypocrites...
उन्होंने आगे लिखा कि अब जब विक्रम लैंडर की लोकेशन मिल गई है और चीजें तेजी से सफलता की तरफ बढ़ रही है। तो क्या पाकिस्तान यह कहेगा कि भगवान भारत का समर्थन कर रहे हैं? यह एक तरह का पाखंड है।
कश्मीर मुद्दे पर पाक को दे चुके हैं करारा जवाब
इमाम मोहम्मद कई मुद्दों पर भारत का समर्थन कर चुके हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं था। कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होगा। पाकिस्तान और कश्मीर दोनों भारत के हैं। हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित होने वाले मुसलमान इस तथ्य को नहीं बदलते हैं कि पूरा क्षेत्र हिंदू भूमि है। भारत इस्लाम से पुराना है।
Kashmir was never part of Pakistan. Kashmir will never be part of Pakistan.
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) August 11, 2019
Both Pakistan and Kashmir belong to India. Muslims converting from Hinduism to Islam doesn't change the fact that the entire region is Hindu Land. India is older than Islam let alone Pakistan. Be honest..
पाकिस्तान को भारतीय यूजर्स का जवाब
बता दें कि लैंडर से संपर्क टूटने के बाद पाकिस्तान ने भारत का मजाक उड़ाया था। पाक मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि जो काम नहीं आता, उससे पंगा नहीं लेना डियर इंडिया। इसके बाद तुरंत बाद ही भारतीय यूजर्स ने ट्रोल किया और पाकिस्तान तो करारा जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा कि इंडिया' लिखना तो सीख लो, जो 'ईंडिया' लिख रहे हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS