Pakistan: तोशाखाना मामले में Imran Khan दोषी करार, अब लटकी नई तलवार

Pakistan: तोशाखाना मामले में Imran Khan दोषी करार, अब लटकी नई तलवार
X
Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया गया है।

Pakistan Former PM Imran Khan Arrest: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इमरान खान को अब तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया गया है। इमरान खान पर आरोप तय हो गए हैं और अब जल्द ही उनकी सजा को लेकर फैसला किया जाएगा।

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इससे पहले कल मंगलवार यानी 9 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान के कई हिस्सों में बवाल हो रहा है। पीटीआई के प्रमुख इमरान खान के समर्थक सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- Pakistan में हालात बेकाबू, फारूक अब्दुल्ला बोले- स्थिर पाक जरूरी

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद अब तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया गया है। तोशाखाना मामले में इमरान खान कई महीने पहले ही चर्चा में आए थे। इसको लेकर पहले भी उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी।

क्या है तोशाखाना केस

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी संपत्ति के ब्यौरे में जानबूझकर उन तोहफों की जानकारी छिपाई, जो उन्होंने मामूली कीमत अदा कर तोशाखाने से खरीदे थे। तोशाखाना एक तरह का भंडार है, जिसमें पाकिस्तानी सरकार के प्रतिनिधियों को मिलने वाले तोहफों को जमा किया जाता है।

इससे पहले भी कई बार इस्लामाबाद पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने लाहौर स्थित उनके घर पहुंची, लेकिन वहां पर इमरान खान के समर्थक भारी मात्रा में जुटे हुए थे, जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था।

Tags

Next Story