पाकिस्तान का दावा: हिंसा के पीछे RSS-BJP का हाथ, भारत में मन रहा जश्न

पाकिस्तान का दावा: हिंसा के पीछे RSS-BJP का हाथ, भारत में मन रहा जश्न
X
Imran khan Arrest: हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से अजीबोगरीब बयान सामने आया है। पीएम शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने दावा किया है कि देश में हो रहे हिंसक घटनाओं के पीछे भारत से आरएसएस और बीजेपी द्वारा भेजे गए लोग हैं।

Imran khan Arrest: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान (pakistan) के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। आज तीसरे दिन भी स्थिति भयानक बनी हुई है। पीटीआई (PTI) और इमरान समर्थक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। हिंसा और आगजनी के बीच अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बीच अब पाक पीएम शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने अजीबोगरीब बयान दिया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने देश में हिंसा के लिए आरएसएस और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए अजीबोगरीब दावा किया है। मीडिया को संबोधित करते हुए अत्ता तरार ने कहा, 'जो लोग तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं, वे भारत से आरएसएस और बीजेपी द्वारा भेजे गए लोग हैं।' तरार ने कहा कि कल की घटना के बाद भारत में जश्न मनाया जा रहा है। तरार ने कहा, ये मुट्ठी भर लोग भाजपा और आरएसएस से संबंधित हैं। कल की घटना के बाद भारत में जश्न मनाया गया। भाजपा और आरएसएस ने इसका जश्न मनाया। भारत में मिठाइयां बांटी गईं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में आरएसएस के कहने पर ही ये घटनाएं हो रही हैं।

पाकिस्तान में हंगामा जारी

इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी समेत कई शहरों में हंगामा हुआ। इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडरों के आवास पर भी हमला बोल दिया। हिंसा के बीच पूरे पाकिस्तान मे धारा 144 लगा दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक है। पाक सेना ने 9 मई को हुए इस पूरे घटनाक्रम को काला अध्याय बताया है। स्थिति को सामान्य करने के लिए कई जगहों पर सेना की तैनाती की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के वर्तमान हालातों के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने PTI पर भी कई सवाल उठाए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, इमरान खान को 8 दिनों की NAB की रिमांड में भेज दिया गया है। पाक सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस्लामाबाद में हुई थी इमरान खान की गिरफ्तारी

बता दें कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के कारण पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। पीटीआई प्रमुख इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के वारंट पर रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर गिरफ्तार किया गया था। इस्लामाबाद की अदालत ने PTI के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को सही बताया था।

Also Read: Imran Khan को 8 दिन की रिमांड, पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी भी गिरफ्तार

Tags

Next Story