Imran Khan News: इमरान खान मामले में पाकिस्तान पुलिस ने पीछे खींचे हाथ, एक परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार

Imran Khan News: इमरान खान मामले में पाकिस्तान पुलिस ने पीछे खींचे हाथ, एक परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार
X
इमरान खान की हत्या के प्रयास के सिलसिले में वजीराबाद पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) पर हुए हमले के बाद पुलिस (Police) जहां आरोपी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इमरान के आरोपों के बाद भी किसी टॉप आधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने आईएसआई के टॉप जनरल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के प्रयास के सिलसिले में वजीराबाद पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान एक संयुक्त अभियान चलाया और खालिद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। ये वही शख्स है, जिसके नाम पर घटनास्थल से बरामद बंदूक का मामला दर्ज किया गया था।

पाकिस्तान की वजीराबाद पुलिस ने बताया कि इमरान खान पर हत्या के प्रयास में इस्तेमाल की गई पिस्तौल जुनूबी के रहने वाले शख्स की है। संयुक्त छापे में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में खालिद, दो बेटे और उसकी पत्नी है। घटनास्थल से मिली पिस्तौल का लाइसेंस खालिद के नाम पर था।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब प्रांत की पुलिस ने इमरान खान मामले में अधिकारी की कथित संलिप्तता की जांच के लिए डीजी(सी) आईएसआई मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से साफ मना कर दिया है। लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान ने कहा था कि मेरी हत्या के पीछे तीन लोग हैं। पंजाब पुलिस ने कहा कि हम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आईएसआई फैसल नसीर के खिलाफ नहीं होगी।

Tags

Next Story