पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम की हिली कुर्सी तो याद आया भारत, जानें इमरान खान ने क्या कहा...

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम की हिली कुर्सी तो याद आया भारत, जानें इमरान खान ने क्या कहा...
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को एक जनसभा के दौरान इमरान खान ने भारत की तारीफ की और पाक पीएम ने गलत नीतियों पर विपक्ष को घेरा।

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान (Imran Khan) की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। चौतरफा चुनौतियों के बीच उन्हें भारत (India) याद आया तो लंबे कसीदे पढ़ दिए। अब उनकी ही पार्टी के सांसदों और विपक्ष ने भी उनकी खिलाफत शुरू कर दी है। इमरान के खिलाफ 28 मार्च को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव होना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को एक जनसभा के दौरान इमरान खान ने भारत की तारीफ की और पाक पीएम ने गलत नीतियों पर विपक्ष को घेरा और भारत की विदेश नीति को लोगों के हित की नीति करार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बड़े देशों के विवाद में भारत को इशारों-इशारों में तटस्थ तक कह डाला। भारत और अमेरिका का गठबंधन है और खुद को तटस्थ कहते हैं। इमरान ने कहा कि भारत को रूस से तेल मिल रहा है। जबकि प्रतिबंध लागू हैं। क्योंकि भारत की विदेश नीति लोगों की भलाई के लिए है।

इमरान बोले- मैं भारत को सलाम करता हूं...

इमरान खान ने सभा के दौरान कहा कि मैं आज भारत को सलाम करता हूं। उन्होंने हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन किया है। भारत का अमेरिका के साथ गठबंधन है और वह रूस से तेल भी खरीद रहा है। जबकि प्रतिबंध लागू हैं। ऐसे इसलिए है क्योंकि उनकी विदेश नीति अपने लोगों के लिए है। इमरान खान ने बागी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश समझ जाएगा कि सांसदों ने चोरों के पक्ष में वोट देकर अपना विवेक बेच दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर सियासत की कुर्सी हिल गई है। आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है और अब इमरान खान भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं। 28 मार्च को पाकिस्तान की संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होना है। उनकी पार्टी के नेता और विपक्ष एक हो गए हैं।

Tags

Next Story