ममल्लापुरम में मोदी-शी की मुलाकात से पहले पाक पीएम इमरान खान फिर अलापा कश्मीर राग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत पहुंचने से पहले ही एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने कश्मीर हालात को हांगकांग में चल रहे प्रदर्शन से तुलना की है। उन्होंने कहा कि हांगकांग विरोध प्रदर्शन और कश्मीर बंद पर मीडिया कितना भेदभाव कर रही है।
उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ है कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हांगकांग विरोध प्रदर्शनों को टॉप पर दिखा रही है तो वहीं कश्मीर के हालातों को लेकर कोई चिंता ही नहीं है। वो मानवाधिकार संकट को नजरअंदाज कर रहे हैं।
I am puzzled as to how international media continues to give headline coverage to Hongkong protests but ignores the dire human rights crisis in IOJK - an internationally recognised disputed territory illegally annexed by India with 900k troops imposing a siege on 8mn Kashmiris
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 11, 2019
इमरान ने आगे कहा कि दो महीने से ज्यादा का समय हो गया वहां अभी भी ब्लैकआउट है। हजारों कैद, राजनेता बंद, संचार के माध्यमों पर अभी भी रोक है। ऐसे में मानवाधिकार क्यों चुप है और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया क्या कर रही है।
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ममल्लापुरम में हुई बैठक से पहले ट्वीट किया है। शी जिनपिंग इससे पहले चीन में इमरान खान से मिले थे। जहां दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी। दोनों ने संयुक्त बयान में कहा था कि चीन कश्मीर की स्थिति पर करीब से ध्यान दे रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS