जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाली तक भारत से नहीं होगी कोई बात: इमरान खान

जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाली तक भारत से नहीं होगी कोई बात: इमरान खान
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार को पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान भारत के साथ बातचीत की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलपा है। पीएम इमरान खान का कहना है कि जब तक जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाली नहीं होगी तब तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार को पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान भारत के साथ बातचीत की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी थी।

बातचीत के दौरान पीएम इमरान खान ने दावा किया है कि भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ भी दुशमन जैसा संबंध नहीं है। भारत, पाकिस्तान को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा चुका है, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किया जाना उसका आंतरिक मामला है।

पीएम इमरान ने आगे कहा, भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने को कह चुका है। साथ ही भारत विरोधी तमाम झूठे प्रपंचों से भी दूर रहने को भी कह चुका है।

भारत पर लगा चुके हैं आरोप

पाक पीएम इमरान खान पहले भी कई बार भारत पर जम्मू-कश्मीर का नाम लेते हुए आरोप लगा चुके हैं। इमरान खान का कहना है कि मैं भारतीय नेतृत्व से पहले कह चुका हूं, यदि वे शांति की तरफ एक कदम उठाएंगे तो पाकिस्तान दो कदम उठाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने शांति की ओर बढ़ने की बजाय जम्मू-कश्मीर को हड़ंप लिया। कश्मीर की सैन्य घेराबंदी कर दी।

Tags

Next Story