बिश्केक में इमरान खान ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिश्केक में इमरान खान ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इमरान खान भी किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में पहुंचे हैं। यहां इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के मुखिया भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इमरान खान भी किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में पहुंचे हैं। यहां इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के मुखिया भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष आते दिख रहे हैं। प्रॉटोकोल के मुताबिक सभी राष्ट्राध्यक्षों के आने तक पहले प्रवेश किए राष्ट्राध्यक्षों को खड़ा रहना होता है। लेकिन इमरान खान इस प्रॉटोकोल का उल्लंघन करते दिखाई दिए। प्रवेश करने के बाद वे जाकर अपनी जगह पर बैठ गए जबकि दूसरे राष्ट्राध्यक्ष दूसरों के सम्मान में खड़े दिखाई दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्रकार और ट्विटर यूजर्स नायला इनायत ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आए, बैठे, उठे और फिर से बैठ गए। नफरत करने वाले कहते हैं कि पीएम इमरान खान के पास कोई मैनर्स नहीं है, मैं कहूंगी कि वह अभी भी हैंडसम हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story