पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों में पीटीआई का भारी विरोध प्रदर्शन, जल्द इमरान खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Paksitan Crisis: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान पर हमले के बाद शुक्रवार को देश के अंदर कई बड़े शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान पर हमला करने वाले दो संदिग्ध हैंडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही जांच चल रही है।
लाहौर में इमरान खान की जल्द पीसी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जल्द ही लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। बीते दिन इमरान खान पर हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पैर में गोलियां लगी थी। इमरान पाकिस्तान में इस्लामाबाद तक एक लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं। इसी मामले में पुलिस ने हमलावर के दो संदिग्ध हैंडलरों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो संदिग्ध हैंडलरों को किया गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें कि हमला करने वाले शूटर के दो और संदिग्ध हैंडलरों को पुलिस अधिकारियों ने वजीराबाद से गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है। इमरान खान पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को रावलपिंडी और इस्लामाबाद, फैजाबाद जैसे शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स पर भी पथराव किया।
फवाद चौधरी ने शहबाज सरकार को घेरा
इमरान की पार्टी पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने हमले के बाद आरोप लगाया था कि हमला खान पर एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था। लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि वह इस हमले में बाल बाल बच गए। पाकिस्तान की पीएम शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने इमरान खान के हमले की कड़ी निंदा की थी। इस हमले में एक की मौत समेत 14 लोग घायल हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS