India-Canada Row: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बदले सुर, बोले- भारत का दुनिया में प्रभाव

India-Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के भारत पर आरोपों के बीच अब उनके तेवर नरम पड़ते हुए नजर आ रह हैं। उन्होंने आज कहा कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोपों के बावजूद, कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। दुनियाभर में भारत के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करते हुए ट्रूडो ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें।
जस्टिन ट्रूडो बोले- भारत का दुनिया में प्रभाव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है। जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक देश में हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को जांच में पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए।
जी-20 में पीएम मोदी के सामने उठाया था मुद्दा
जस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा कि उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन चिंताओं को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तक पहुंचाया था और भारत के शीर्ष खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों को कनाडा की गहरी चिंताओं के बारे में सूचित किया गया था। ट्रूडो ने तब भारत सरकार से कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया था। ताकि, इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका ने आश्वासन दिया था कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान निज्जर (Nijjar) की हत्या में भारत की भूमिका के बारे में सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी भारत सरकार से बात करने में हमारे साथ रहे हैं। निज्जर की हत्या के बारे में कनाडा के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा सभी लोकतात्रिंक देशों को इस मुद्दें को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS