India-Canada Row: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Canada Diplomatic Row: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक खींचतान के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन में मुलाकात की। इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने टू पल्स टू मीटिंग के लिए आधार भी तैयार किया। वहीं, वैश्विक विकास के मुद्दे भी चर्चा का विषय रहे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन (Antony Blinken) ने आज वाशिंगटन डी.सी. में भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की। ब्लिंकन और जयशंकर ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के प्रमुख परिणामों और पूर्वी-यूरोप आर्थिक गलियारा समेत कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत की। साथ ही, बुनियादी ढांचों पर निवेश बढ़ाने पर भी सहमति हुई है।
Secretary of State Antony J. Blinken met with Indian External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar today in Washington, D.C. Secretary Blinken and External Affairs Minister Jaishankar discussed a full range of issues, including key outcomes of India's G20 presidency, and the… pic.twitter.com/KvAo5FDmkp
— ANI (@ANI) September 29, 2023
हाल ही में नई दिल्ली में हुए G20 शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच यह काफी बड़ी बातचीत थी। जयशंकर ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत-अमेरिका दो प्लस दो मंत्रिस्तरीय वार्ता के पांचवें संस्करण की मेजबानी नई दिल्ली द्वारा की जाएगी। हालांकि उन्होंने बैठक की तारीखों का खुलासा नहीं किया। ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
भारत-कनाडा विवाद पर साधी चुप्पी
वहीं, ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव पर नई दिल्ली और वाशिंगटन चुप्पी साधे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकन ने विवाद के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। ट्रूडो ने कनाडा की संसद में आरोप लगाया है कि 18 जून को निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। वहीं, भारत ने इसको बेतुका कहकर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS