India-Canada Row: भारत-कनाडा विवाद के बीच अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, एंटनी ब्लिंकन से होगी मुलाकात

India-Canada Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक खींचतान के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार यानी आज अमेरिका पहुंचे हैं। यहां पर वह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि, दोनों पक्षों के अधिकारी बैठक के एजेंडे के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन जयशंकर और ब्लिकंन की वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठने की संभावना है।
भारत-कनाडा विवाद पर हो सकती है बातचीत
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन पहले ही क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान मिल चुके हैं, जहां जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री भी मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि कनाडा का मुद्दा उस बैठक में नहीं उठा क्योंकि यह द्विपक्षीय बैठक नहीं थी। आज की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हमने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है और उन्हें कनाडाई जांच में सहयोग करने के लिए आग्रह किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के नेता मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar arrives in Washington, DC. pic.twitter.com/YqWvo88MVo
— ANI (@ANI) September 27, 2023
इन मुद्दों पर भी होगी वार्ता
जयशंकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा की बैठकों में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क से अमेरिका पहुंचे। एंटनी ब्लिंकन के साथ अपनी बैठक के अलावा, विदेश मंत्री के बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें करने, जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच हुई प्रगति की समीक्षा करने और बातचीत करने की उम्मीद है।
जयशंकर ने भारत-कनाडा राजनयिक संकट पर अपनी पहली आधिकारिक टिप्पणी में न्यूयॉर्क में कहा कि भारत ने कनाडा सरकार को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि यह (कनाडा में निज्जर की हत्या) सरकार की नीति नहीं है। जयशंकर ने कहा कि भारत ने कनाडा से कहा कि अगर उनके पास कोई विशेष जानकारी है तो उसे साझा करें, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS