भारत-चीन सीमा विवाद : अमेरिका ने लद्दाख हिंसा पर की टिप्पणी, कहा दुनिया को कोरोना वायरस में उलझाना चीन की साजिश

भारत-चीन सीमा विवाद : अमेरिका ने लद्दाख हिंसा पर की टिप्पणी, कहा दुनिया को कोरोना वायरस में उलझाना चीन की साजिश
X
भारत-चीन सीमा विवाद : अमेरिका ने कहा है कि लद्दाख हिंसा से साफ पता लगता है कि कोरोना वायरस चीन की एक साजिश थी। इतना ही नहीं, लद्दाख हिंसा भी चीन की उसी साजिश का हिस्सा है।

भारत-चीन सीमा विवाद : अमेरिका ने कहा है कि लद्दाख हिंसा से साफ पता लगता है कि कोरोना वायरस चीन की एक साजिश थी। इतना ही नहीं, लद्दाख हिंसा भी चीन की उसी साजिश का हिस्सा है। बता दें कि ये बातें अमेरिका के पूर्वी एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र के मंत्री डेविड स्टिलवेल ने कही है।

भारत-चीन मामलों पर अमेरिका की नजर

उन्होंने कहा कि भारत और चीन के मामलों पर अमेरिका लगातार ध्यान दे रहा है। जिस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुकाबला करने में जुटी है, उस समय चीन भारत पर आक्रमण कर रहा है। इससे साफ पता लगता है कि वो पूरी दुनिया को कोरोना वायरस में उलझाकर अपना उल्लू सीधा करने के फिराक में है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जताया शोक

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि चीन के साथ हुए हिंसक झड़प में जो कुछ भी हुआ, वो काफी दुखद था। हम उसके लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम हमेंशा उन शहीदों को याद रखेंगे जिनके परिजन इस समय अपार दुख में हैं।

Tags

Next Story