India China Military Talks: भारत-चीन के बीच कमांडर स्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर बनी सहमति, संयुक्त बयान जारी...

India China Military Talks: भारत और चीन (India and China) के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक (Commander Level Meeting) हुई है। इस अहम बैठक का 19वां दौर का आयोजन 13 और 14 अगस्त को भारतीय सीमा पर चुशूल-मोल्डो (Chushul-Moldo) में किया गया था। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के बीच हुई बैठक पर देशभर की नजर थी। बताया जा रहा है कि बैठक में दोनों पक्षों के बीच पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर शेष मुद्दों के समाधान पर चर्चा हुई है। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बताया कि बैठक के दौरान चीन शेष मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने पर सहमत हुआ है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से भी बातचीत जारी रखने पर सहमत हुआ है।
टकराव वाले बिंदुओं से चीनी को वापस जाने को कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर अपनी-अपनी सहमति जताई है। ऐसे में इस बैठक का बड़ा लाभ होता दिख रहा है। बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की वापसी से संबंधित मुद्दों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई है। इसके साथ ही देपसांग और डेमचोक (Depsang and Demchok) समेत अन्य टकराव वाले बिंदुओं से चीनी सैनिकों की जल्द से जल्द वापसी के लिए दबाव बनाया है।
The 19th round of the India- China Corps Commander Level Meeting was held at the Chushul-Moldo border meeting point on the Indian side on 13-14 August. The two sides had a positive, constructive and in-depth discussion on the resolution of the remaining issues along the LAC in… pic.twitter.com/D7IfqNzhHm
— ANI (@ANI) August 15, 2023
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से एक सप्ताह पहले हुई बैैठक
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों की वापसी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। बता दें कि यह सैन्य वार्ता दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से एक सप्ताह पहले हुई है। इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों हिस्सा लेने वाले हैं, ऐसे में इस बैठक का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
23 अप्रैल को हुई थी 18वें दौर की वार्ता
कमांडर स्तर की बैठक का नेतृत्व भारतीय की ओर से लेह स्थित 14-कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली कर रहे थे। वहीं, चीनी पक्ष की अगुवाई साउथ शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट चीफ ने की। इससे पहले चीन और भारत के बीच 18वें दौर की वार्ता 23 अप्रैल को हुई थी। इस दौरान भी भारत ने देपसांग और डेमचोक से सेनाओं को वापस हटाने पर जोर दिया था।
ये भी पढ़ें...India-China: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले चीन और भारत के बीच होगी वार्ता, इन मुद्दों पर टकराव संभव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS