India-China Row: चीन हरकत से बाज नहीं आया, विवादित क्षेत्र डोकलाम के नजदीक बसाए गांव

India-China Row: चीन हरकत से बाज नहीं आया, विवादित क्षेत्र डोकलाम के नजदीक बसाए गांव
X
मेक्सर कंपनी ने नई उपग्रह तस्वीरों को जारी किया है। यह तस्वीरें संकेत दे रही हैं कि चीन ने भूटान की विवादित सीमा में गांव बसा लिए हैं। आगे पढ़िये...

भारत (India) का पड़ोसी देश चीन (China) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। उसने विवादित क्षेत्र डोकलाम (Doklam) के नजदीक गांव बसा रहा है। यह खुलासा सेटेलाइट से खीचीं नई तस्वीरें (New Satellite Picture) सामने आने के बाद हुआ है। चिंता की बात यह है कि इस तस्वीर से दो गांव विकसित होने और तीसरे गांव को बसाने की कोशिश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेक्सर कंपनी ने नई उपग्रह तस्वीरों को जारी किया है। मेक्सर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है। नई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने अमो चू नदी घाटी में गांव बसा लिया है। इसके अलावा चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन तस्वीरों में इस गांव में छह इमारतों की नींव दिखाई दे रही है। खास बात है कि जो गांव बस चुका है, वहां प्रत्येक घर के सामने कारें भी दिखाई दे रही हैं। यह बताता है कि चीन ने किस तरह से विवादित क्षेत्र पर अपना कथित कब्जा कर लिया है।

भारत के साथ चलता रहा गतिरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि भारत और चीन के बाद गतिरोध बना रहता है। डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर चीन ने 2017 में सड़क का विस्तार करने की कोशिश की थी। तब भारत ने विरोध किया। भारत और चीन की सेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा था। इस क्षेत्र पर भूटान ने दावा किया था। चीन की हरकतों का खुलासा करने वाली नई तस्वीरों पर अभी तक सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें कि चीन जिस क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश में है, वो क्षेत्र भारत के रणनीतिक हित के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। चीन जिस गांव को हड़पने का प्रयास कर रहा है, उसके पास कैरिजवे है। यह हर मौसम में खुला रहता है। बता दें कि भूटान करीब 400 किमी लंबी सीमा चीन के साथ साझा करता है। चीन हर हाल में भूटान का क्षेत्र कब्जा करना चाहता है ताकि विस्तार के साथ ही अन्य देशों के नजदीक बनकर सैन्य गतिविधियों को तेज कर सके।

Tags

Next Story