India-Greece relations: पीएम मोदी काे ग्रीस में मिला सम्मान, बोले- हमारा संबंध पुरातन

PM Modi Greece Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को एक दिवसीय ग्रीस (Greece) दौरे पर हैं। यहां पीएम का जोरों-शोरों से स्वागत किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Prime Minister Kyriakos Mitsotakis) ने एथेंस में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इससे पूर्व पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। पीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रीस और भारत का मिलन स्वाभाविक है। यह मिलन दुनिया के दो पुरातन व्यापारिक संबंधों, पुरातन सभ्यताओं और पुरातन सांस्कृतिक संबंधों के बीच हुआ है।
PM Shri @narendramodi and the Prime Minister of Greece, Mr. Kyriakos Mitsotakis address joint press meet in Athens. https://t.co/SX8kchUVjz
— BJP (@BJP4India) August 25, 2023
हम एक-दूसरे के भाव को समझते हैं- PM Modi
उन्होंने कहा कि हमारी संबंधों की नींव जितनी प्राचीन है, उतनी ही मजबूत है। विज्ञान, कला के अलावा कई विषयों पर हमने एक दूसरे से सीखा है। हर एक मुद्दे पर हम एक दूसरे का साथ देते हैं और किसी पुराने मित्रों की तरह एक दूसरे के भाव को समझते हैं। पीएम ने कहा कि 40 वर्षों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है, फिर भी हम एक दूसरे के भाव को समझते हैं, फिर भी हमारे संबंधों में गहराई है।
ये भी पढ़ें...PM Modi Greece Visit: पीएम मोदी ने एथेंस में अज्ञात सैनिक मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की, पढ़ें इसका इतिहास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS