कश्मीर पर बवाल/ भारत को ऐतराज, मध्यस्थता वाले बयान पर अमेरिका ने दी सफाई

कश्मीर पर बवाल/ भारत को ऐतराज, मध्यस्थता वाले बयान पर अमेरिका ने दी सफाई
X
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा एक बार फिर अमेरिका में उठा है। अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर पर मध्यस्थता चाहते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा एक बार फिर अमेरिका में उठा है। अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर पर मध्यस्थता चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मसले को सुलझाने में अमेरिका की मदद मांगी थी। जिसको लेकर बवाल मच गया है।

ट्रंप के इस बयान के बाद भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश प्रवक्त रवीश कुमार ने कहा कि हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी को देखा है कि वह कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान द्वारा अनुरोध किए जाने पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉशिंगटन में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की पेशकश पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने जापान के ओसाका में हुई बैठक के दौरान इस विषय पर बातचीत की थी।

मध्यस्थता वाले बयान पर अब अमेरिका के व्हाइट हाउस से बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story