सस्ता पेट्रोल भरवाने के लिए पड़ोसी देश का रुख कर रहे भारत के लोग, जानें यहां कितने रुपये लीटर मिल रहा Petrol-Diesel

देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। इनमें मुख्य रूप से (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दाम शामिल हैं। इन्होंने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। हालांकि केंद्र से लेकर राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में टैक्स कटौती कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। इसके बावजूद आसमान छूते दामों को चलते भारत के लोग (Nepal Petrol Diesel Price) पड़ोसी देश से पेट्रोल और डीजल भरवा रहे हैं।
दरअसल, पेट्रोल और डीजल भारत के मुकाबले पड़ोसी देश नेपाल में काफी सस्ता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोग पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पड़ोसी देश का रुख कर रहे हैं। इसकी वजह नेपाल में भारत के मुकाबले पेट्रोल डीजल का सस्ता होना है। ऐसे में (Nepal Border) नेपाल की सीमा से सटे बिहार और यूपी के इलाकों में रहने वाले ज्यादातर बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल के पंपों से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं।
नेपाल में भारत से 25 रुपये लीटर सस्ता है पेट्रोल
नेपाल की सीमा से सटे बिहार के रक्सौल इलाके में पेट्रोल के दाम 107 रुपये लीटर के आसपास है। वहीं (Diesel Price) डीजल के दामों की बात करें तो यहां 92 रुपये प्रति लीटर के करीब है। हालांकि हाल ही में भारत की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत नेपाल के पेट्रोल डीजल से करीब 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा हैं। नेपाल में पेट्रोल करीब 78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS