अमेरिका में फिर हुई अंधाधुंध फायरिंग, 9 की मौत, जानें पूरा मामला

अमेरिका (America) से एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां कैलिफोर्निया (California) के लॉस एंजिलिस शहर में चीनी नववर्ष की पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच में जुट गई है। अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मोंटेरे पार्क चीनी नववर्ष समारोह (Monterey Park Chinese New Year Celebration) का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार की रात करीब 10 बजे (अमिरका के समय के अनुसार) यहां जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान यहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। फायरिंग में कम से कम 16 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कितने थे और पुलिस (America Police) ने किसी को गिरफ्तार किया है या नहीं। वहीं मॉन्टेरी पार्क के पास क्लैम हाउस सीफूड बारबेक्यू रेस्तरां के मालिक सेउंग वोन चोई ने कहा कि तीन लोग उनके रेस्तरां में चले गए और दरवाजा बंद करने को कहा।
उन्होंने बताया कि मशीन गन लिए एक शख्स भी इलाके में घूम रहा था। हमलावर के पास कई राउंड गोला बारूद था। चीनी चंद्र नववर्ष उत्सव इस क्षेत्र में सबसे बड़े चंद्र नववर्ष आयोजनों में से एक है। दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में शनिवार को हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में फायरिंग हुई थी। जिसमें छह माह के बच्चे समेत 6 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग बताया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS