थाईलैंड के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 35 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

थाईलैंड के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 35 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल
X
थाईलैंड (Thailand) के एक प्री-स्कूल (Pre-School) में हुई अंधाधुंध गोलीबारी (Pre-School Shooting) में कम से कम 36 लोगो की मौत हो गई हैं। इस फायरिंग को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने एक प्री-स्कूल चाइल्ड डेकेयर सेंटर (Pre-School Child Daycare Centre) में अंजाम दिया है।

थाईलैंड (Thailand) के एक प्री-स्कूल (Pre-School) में हुई अंधाधुंध गोलीबारी (Pre-School Shooting) में कम से कम 36 लोगो की मौत हो गई हैं। इस फायरिंग को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने एक प्री-स्कूल चाइल्ड डेकेयर सेंटर (Pre-School Child Daycare Centre) में अंजाम दिया है। बंदूकधारी ने देश के पूर्वोत्तर में नोंग बुआ लाम्फू में हमले के बाद आत्महत्या कर ली। इस हमले में कई बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद परिजनों के सदस्यों का रो-रो का बुरा हाल हो गया है।

मरने वालों में 33 बच्चे और उनके दो टीचर भी शामिल हैं। पुलिस (Thailand Police) ने जानकारी दी है कि हताहतों में बच्चे और वयस्क भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने बच्चों और वयस्कों पर गोलियां चलाईं और उन पर चाकुओं से हमला भी किया। रिपोर्टों के अनुसार हमलावर ने स्कूल में गोलीबारी के बाद अपनी पत्नी और बच्चे को भी मार डाला और फिर आत्महत्या (Suicide) कर ली। फिलहाल पूर्व पुलिस अधिकारी ने इस खौफनाक घटना को क्यों अंजाम दिया इसके पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता अचयों क्रथोंग (National Police Spokesperson Achayon Krathong) ने कहा कि यह घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत में हुई। प्रवक्ता के अनुसार, कम से कम 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। प्रवक्ता ने बताया घटना के बाद हमलावर के आत्महत्या करने से पहले पुलिस आरोपी को ढूढ़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही थी। साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया था। लेकिन पुलिस हमलावर को ढूढ़ने में नाकाम रही और उसने अपनी पत्नी और बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोलीमार कर आत्महत्या ली। पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story