Iran Hijab Row: अब तक हिजाब विवाद में 50 से ज्यादा की मौत, हदीस नजफी को पुलिस ने मारी 6 गोलियां, इंटरनेट बैन

ईरान (Iran) में हिजाब (Hijab) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद से शुरू हुआ विरोध के बाद अब पुलिस की क्रूरता देखने को मिली है। यहां के 22 साल की हदीस नजफी (Hadis najafi) को पुलिस ने 6 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है। क्या महिला क्या पुरूष सभी सड़कों पर हिजाब के विरोध में उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर ईरान ही नहीं अन्य देश के लोग भी महिलाओं का खुला समर्थन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजाब के विरोध प्रदर्शन के दौरान हदीस नजफी की मौत हो गई है। नजफी ईरान में टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस थी। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने नजफी को 6 गोलियां मारी हैं। पुलिस ने क्रूरता दिखाते हुए नजफी के चेहरे, छाती और गर्दन पर गोलियां बरसाई हैं। ईरान में महिलाओं पर पुलिस गोलियां भी चला रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों में सुरक्षाबलों ने कम से कम 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। ईरान ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 की आधिकारिक मौत की संख्या से तीन गुना से अधिक हैं। पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। ईरान में हिंसा के दौरान 80 से ज्यादा सिटी में विरोध हो रहा है। बीते दिनों विरोध की आग 22 साल की महसा अमिनी की मौत से शुरू हुई थी। सोशल मीडिया पर विरोध और पुलिस बल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें ईरान पुलिस और सेना की क्रूरता देखी जा सकती हैं। फिलहाल, सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए ईरान में प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने और इंटरनेट की सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS