आतंकवादी संगठन ISIS-K का दावा: काबुल में आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी भारत की राजधानी में हो चुका था अरेस्ट, जानें पूरा मामला

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी (Taliban) हुकुमत के बीच बीती 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) ने एक प्रोपेगेंडा मैगजीन में एक बड़ा दावा किया है। प्रोपेगेंडा मैगजीन में कहा गया है कि जिस आतंकवादी ने हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। वह 5 साल पहले भारत (India) में गिरफ्तार हो चुका था।
प्रोपेगैंडा मैगजीन के मुताबिक, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सर्विस मेंबर्स और अफगानियों पर आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी को पांच साल पहले भारत में गिरफ्तार किया गया था। आतंकवादी संगठन ने दावा किया कि अब्दुर रहमान अल-लोगरी ने दिल्ली का दौरा किया था और साल 2016 में राजधानी में अधिकारियों ने पकड़ लिया था।
आगे कहा कि वह कश्मीर पर हमला करने के उद्देश्य से भारत गया था। लेकिन उसे दिल्ली में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आपको बता दें कि काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर पिछले महीने हजारों की संख्या में अफगान देश छोड़कर भाग रहे थे तब अत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें अमेरिका के 13 मरीन कमांडरों समेत 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
मैगजीन में कहा गया है कि भाई को गिरफ्तार किया गया था। जब वह कश्मीर का बदला लेने के लिए गौ पूजा हिंदुओं पर एक फिदायीन ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली गया था। लेकिन अल्लाह ने एक और फैसला किया और भाई को कैद कर लिया गया। परीक्षा हुई। फिर उसे अफगानिस्तान भेज दिया गया। भाई अल्लाह से अपना वादा निभाते हुए घर नहीं गया। बल्कि उसने अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS