Israel-Palestine Conflict: मिस्र में पुलिसकर्मी ने इजराइली टूरिस्ट बस पर किया हमला, 3 की मौत

Israel-Palestine Conflict: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। हमास के खिलाफ इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बीच मुस्लिम देशों में यहूदियों के खिलाफ हिंसा की आग भड़कने लगी है। इसी बीच, मिस्र से भी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिसकर्मी ने टूरिस्ट से भरी एक बस पर गोली चला दी। इसमें दो इजराइली नागरिकों की मौत हो गई और एक मिस्रवासी की भी जान चली गई है।
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलेक्जेंड्रिया में पोम्पी पिलर साइट पर एक इजरायली पर्यटक बस पर पुलिसकर्मी ने गोलीबारी कर दी। इसमें दो इजराइली समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल भी हो गया है। पुलिस ने हमला करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और हमले वाली जगह की घेराबंदी कर दी है। वहीं, मृतक लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह उन रिपोर्ट्स पर गौर कर रहा है कि एक बंदूकधारी ने अलेक्जेंड्रिया में इजरायली पर्यटकों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की। इसके बाद इजराइली विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इजराइलियों को घर लाने के लिए मिस्र सरकार के साथ काम किया जा रहा है और आरोपी पुलिकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई है।
इजराइल और फिलिस्तीन में छिड़ा युद्ध
हमास लड़ाकों ने इजराइली क्षेत्र में घुसने के बाद 250 इजराइलियों को मार डाला। गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी में कम से कम 313 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जो पिछले 16 सालों से इजराइली घेराबंदी के तहत है। मिस्र ने दशकों पहले इजराइल के साथ शांति स्थापित की थी और उसने इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष में मध्यस्थ की भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब देश में इजराइल विरोधी भावना प्रबल होती हुई नजर आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS