Israel-Hamas War: गाजा में मिस्र से भेजी जा रही मदद, काहिरा में शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष 15वें दिन में प्रवेश कर गया है। हमास ने शुक्रवार देर रात गाजा में बंदी बनाई गई एक अमेरिकी महिला और उसकी किशोर बेटी को रिहा कर दिया। 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान आतंकी समूह द्वारा अपहरण किए गए 200 से अधिक लोगों में से यह पहली रिहाई है। यह रिहाई गाजा में हमास आतंकियों को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से इजराइली जमीनी हमले की उम्मीदों के बीच हुई है। जिसमें इजरायल ने साफ किया है कि उसका उस क्षेत्र पर कब्जा बनाए रखने का इरादा नहीं है, जो लगभग 2.3 मिलियन लोगों का घर है। इसके साथ ही, जैसे ही इजराइली सेना ने गाजा में हवाई हमले किए, जरूरतमंद परिवारों और अस्पतालों को मिस्र से सहायता प्रदान करने के प्रयास किए गए। यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स...
राहत सहायता काफिले में 20 ट्रक शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज गाजा में मानवीय सहायता भेजी गई है। इस सहायता काफिले में 20 ट्रक शामिल हैं जो दवा, चिकित्सा आपूर्ति और सीमित मात्रा में डिब्बाबंद सामान लेकर पहुंच रहे हैं।
गाजा पट्टी में संक्रामक रोग फैलने के आसार
ऑक्सफैम और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में तत्काल मानवीय सहायता नहीं पहुंचाई गई तो पानी और स्वच्छता सेवाओं के खत्म होने से युद्धग्रस्त इलाके में हैजा और अन्य घातक संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। हमास के हमले के बाद फलस्तीनी क्षेत्र की पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा के बाद इजराइल ने गाजा के लिए अपनी पानी की पाइपलाइन को काट दिया, साथ ही पानी और सीवेज संयंत्रों को बिजली देने वाले ईंधन में रोक लगा दी है।
इजराइल ने हमास के ठिकानों पर किया हमला
इजराइल सुरक्षा बलों की तरफ से कहा गया कि उसने रात भर गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया। IDF का कहना है कि इन ठिकानों में आतंकी समूह से संबंधित कमांड सेंटर और विभिन्न बुनियादी ढांचे शामिल थे। सेना ने आगे कहा कि इसने कई एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पैड और ऊंची इमारतों में स्नाइपर ठिकानों पर भी हमला किया।
ऑस्ट्रेलिया में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाला मार्च
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर, सिडनी में, हजारों लोगों ने आज फिलस्तीन के समर्थन में मार्च निकाला। फिलस्तीन एक्शन ग्रुप की तरफ से सिडनी में आयोजित मार्च में लगभग 15,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने फिलस्तीन कभी नहीं मरेगा जैसे नारे लगाए और फलस्तीन के झंडे दिखाए। इस घटना के कारण घुड़सवार अधिकारियों सहित एक महत्वपूर्ण पुलिस मौजूद थी। शहर की सड़कें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और पुलिस के द्वारा हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही थी।
काहिरा में शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन आज
मिस्र शनिवार यानी आज गाजा संकट पर काहिरा शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस सम्मेलन में कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ-साथ कई अरब और यूरोपीय राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के चीफ शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, जापान और ब्रिटेन, यूरोप के नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास, कुवैती क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल-अहमद अल-सबा, जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, यूनानी प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस समेत कई नेताओं के जुटने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS