Israel-Hamas War 20th Day: नेतन्याहू की सेना ने हमास के 250 ठिकानों को किया 'नेस्तनाबूद', बंधकों को रिहा करने का बढ़ा दबाव

Israel-Hamas War Updates: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज 20वां दिन है। इजरायल सेना ने गाजा में हमास के आतंकियों के करीब 250 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। यही नहीं, हमास का समर्थन करने वाले हिजबुल्ला संगठन के दो कमांडर भी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बहरहाल गाजा में जमीनी जंग लड़ने का इरादा टाल दिया है, लेकिन हमास का खात्मा किए बिना पीछे नहीं हटेंगे। इजरायल के इस आक्रामक रवैये को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने भी हमास से आग्रह किया है कि इजरायल से बंधक बना गए सभी नागरिकों को बिना किसी शर्त के रिहा कर देना चाहिए।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक लिन हेस्टिंग्स ने कहा कि इजरायली सेना के हवाई हमलों की वजह से गाजा में कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगर निकासी मार्गों से भी बाहर निकलने का प्रयास किया जाए तो बमबारी शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने गाजा में खाने-पीने और दवाइयों समेत सभी चीजों की सप्लाई ठप कर दी है। इससे गाजा में फंसे लोगों को, विशेषकर घायलों के जीवित रहने के लिए जरूरी सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमास को तुरंत इजरायल से बंधक बनाए लोगों को तुरंत रिहा करना चाहिए ताकि गाजा के लोगों को मानवीय सहायता प्राप्त हो सके। बता दें कि हमास ने अभी तक केवल चार ही बंधकों को रिहा किया है। अभी भी 220 नागरिक अभी भी हमास के कब्जे में हैं।
यूएन प्रमुख ने दिया था विवादित बयान
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने बीते मंगलवार को बयान दिया कि हमास आतंकी संगठन नहीं है बल्कि मुजाहिदीन हैं, जो कि अपनी जमीन छुड़वाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके इस बयान से न केवल इजरायल भड़क गया बल्कि अमेरिका ने भी कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। दरअसल, एंटोनियो ने कहा था कि नागरिकों को मारना, बंधक बनाना गलत है, लेकिन आम लोगों के घरों को निशाना बनाकर रॉकेट लॉन्च करना भी उचित नहीं है। उन्होंने इजरायल से तुरंत युद्ध को रोकने की बात कही थी। वहीं, इजरायल ने कहा था कि एंटोनियो गुटरेस तस्वीर का एक ही पक्ष देख रहे हैं। उन्हें नजर नहीं आ रहा कि हमास ने किस तरह हमारे नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से मारा और बंधक बनाया। इजरायल ने कहा था कि यूएन प्रमुख को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
तुर्की ने कहा- गाजा पर इजराइल का हमला नरसंहार के समान
हमास पर इजरायल हमले के 20वें दिन तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने आज एक फोन कॉल में पोप फ्रांसिस से इस युद्ध पर बात की। तुर्की राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि गाजा पर इजरायल के हमले नरसंहार के समान हैं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी "शर्मनाक" थी। एर्दोगन ने कहा कि सभी देशों को क्षेत्र में मानवीय संकट के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS