Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल में ईंधन खत्म, दो बच्चों की मौत, मुस्लिम देशों ने इजरायल को युद्ध अपराधी बताया

Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल में ईंधन खत्म, दो बच्चों की मौत, मुस्लिम देशों ने इजरायल को युद्ध अपराधी बताया
X
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच भीषण संघर्ष जारी है। इस बीच, गाजा के बड़े अस्पताल अल शिफा में ईंधन की कमी की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मुस्लिम देशों ने इजरायल से युद्ध विराम का आह्वान किया है।

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच त्रासदी भी शुरू हो चुकी है। यहां ईंधन की कमी से दो बच्चों की मौत हो गई है। बीते दिन हुई इस घटना के बाद इजरायली सेना ने कहा कि वह आज गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से बच्चों को निकालने का काम इजरायली सैन्य बल के जवान करेंगे। इसके अलावा सऊदी अरब और कई अन्य मुस्लिम देशों ने सामूहिक रूप से गाजा में सैन्य अभियान को तत्काल रोकने का आग्रह किया।

ईंधन खत्म होने की वजह से दो बच्चों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल शिफा अस्पताल में जंग के बीच ईंधन खत्म होने की वजह से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि दर्जनों अन्य नवजात बच्चों पर खतरे का साया मंडरा रहा है। फिलीस्तीन के अधिकारियों ने कहा कि ईंधन खत्म होने के बाद अल शिफा अस्पताल में सेवाएं सस्पेंड हुईं जिसकी वजह से इनक्यूबेटर में दो शिशुओं की मौत हो गई।

अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन किया गया आयोजित

सऊदी अरब में शनिवार को हुए अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन में सभी देशों ने एकमत से गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने का आग्रह किया है। मीटिंग में इजरायल के इस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया गया कि उसकी ओर से की जा रही कार्रवाई आत्मरक्षा में है। बैठक में गाजा पट्टी के अंदर इजरायली आक्रामकता, युद्ध अपराधों और अमानवीय नरसंहार की निंदा की गई है। साथ ही, गाजा पर घेराबंदी खत्म करने, क्षेत्र में मानवीय सहायता की अनुमति देने और इजरायल को हथियारों के निर्यात को रोकने का भी आह्वान किया गया है।

इस मीटिंग में शामिल होने के लिए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी पहुंचे हैं। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी, रईसी के अलावा तुर्की के राष्ट्रपत अर्दोआन, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और मुस्लिम जगत के दूसरे देशों के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।

7 अक्तूबर को हमास ने इजरायल पर हमला करते हुए करीब 1400 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि वह हमास को खत्म करके ही दम लेंगे। इजरायल के द्वारा जारी सैन्य अभियान में गाजा में अब तक 11,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें करीब 4,500 बच्चे शामिल हैं। इजरायल के हमलों की दुनिया के कई, खासतौर से मुस्लिम जगत में कड़ी आलोचना हो रही है। इसी को देखते हुए सऊदी अरब में ये आपात और असाधारण बैठक हुई है।

Tags

Next Story