Israel Hamas War Updates: 50 बंधकों की रिहाई के बदले पहली बार युद्ध विराम के लिए तैयार हुआ इजरायल, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Israel Hamas War Updates : इजरायल और हमास के बीच पिछले 46 दिन से जंग जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि 50 बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल पर बार युद्ध विराम के लिए तैयार हो गया है। इसके लिए इजरायली कैबिनेट (Israeli cabinet) की मीटिंग हुई है। जिसमें बंधकों की रिहाई के बाद सीजफायर को मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल, इजरायल और हमास जल्द ही सीजफायर का ऐलान कर सकते हैं। 'द टाइम्स ऑफ इजराइल' की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की कैबिनेट ने करीब 50 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी है। इसके लिए बुधवार सुबह मतदान किया गया है। ये वे बंधक है, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास इजरायल से अगवा कर गाजा में ले जाया गया था। हालांकि, इस समझौते की जानकारी को तुरंत सार्वजनिक नहीं किया गया। लेकिन, इजरायली सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि यह समझौता प्रति दिन 12-13 लोगों के समूह में 50 इजरायलियों, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। उनकी रिहाई कराने में मदद कर सकता है।
पहली बार युद्धविराम के लिए सहमत हुआ इजरायल
खबरों की मानें, तो हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार, इजरायल चार दिनों के लिए युद्धविराम पर सहमत हुआ है। समझौते के हिसाब से इजरायल जेलों में बंद फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करने की अनुमति देगा और उन्हें अपने घरों में वापस जाने देगा। हालांकि, इजरायल की ओर से ये नहीं बताया गया है कि उसकी ओर से कितने लोगों को रिहा किया जाएगा। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि इजरायल करीब 150 लोगों को छोड़ देगा। खबरें ऐसी भी है कि इजरायल गाजा में अतिरिक्त ईंधन और बड़ी मात्रा में मानवीय सहायता की अनुमति देने पर भी सहमत हुआ है। दरअसल, युद्ध के बीच इजरायल ने गाजा को ईंधन और सहायता आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।
बंधकों में 40 बच्चे भी है शामिल - हमास का दावा
हमास का दावा है कि अपहरण किए गए करीब 240 बंधकों में से 210 को उसने बंधक बना रखा है, जिनमें 40 बच्चे भी शामिल हैं। माना जाता है कि एक अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने अन्य बंधकों को भी पकड़ रखा है।
Israel government voted to back a deal for Palestinian Hamas militants to free 50 women and children held as hostages in Gaza in exchange for a four-day pause in fighting, the office of Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said: Reuters
— ANI (@ANI) November 22, 2023
ये भी पढ़ें -20 Leaders Virtual Summit: PM मोदी आज वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की करेंगे अध्यक्षता
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS