Israel Palestine War: सऊदी अरब को अमेरिका की दो टूक, कहा- हमास का कृत्य बर्दाश्त करने लायक नहीं

Israel Palestine War: सऊदी अरब को अमेरिका की दो टूक, कहा- हमास का कृत्य बर्दाश्त करने लायक नहीं
X
Israel Palestine War 8th day: इजराइल और हमास के बीच आठ दिनों से चल रही जंग के बीच अमेरिका के विदेशी मंत्री एंटनी ब्लिंकन सऊदी पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने अपने समकक्ष प्रिंस फैसल बिन फरहान से मुलाकात की। बातचीत के दौरान अपना-अपना पक्ष रखा। पढ़िये किसने क्या कहा...

Israel Palestine War 8th day: इजराइल और हमास के आतंकियों के बीच आठ दिन से चल रही जंग तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील हो सकती है। इसी आशंका के चलते अमेरिका ने अपने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को जिम्मेदारी दी है कि अरब देशों को समझाएं कि यह जंग आतंकवाद के खिलाफ लड़ी जा रही है, न कि इसका उद्देश्य किसी धर्म को नष्ट करना है। इसी कड़ी में ब्लिंकन सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने आज रियाद में सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से मुलाकात की और इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा की। तो चलिये बताते हैं कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने क्या कहा...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने ब्लिंकन से मुलाकत के दौरान कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा युद्ध उनके नागरिकों के लिए खतरनाक है। हमें जल्द से जल्द ऐसा रास्ता खोजना होगा, जिससे इस युद्ध को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कम से कम गोलाबारी बंद करनी चाहिए और मानवीय चुनौतियों के समाधान की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गाजा में मानवीय स्थिति बेहद खराब है। हम सभी मिलकर मानवीय राहत पहुंचा सके, इसके लिए हमें अनुमति मिलनी चाहिए। हमें हिंसा के चक्र से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

हमास जैसा हमला कोई देश बर्दाश्त नहीं कर सकता: ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह युद्ध इजराइल पर थोपा गया है। हमास ने जिस तरह से इजराइल पर अमानवीय हमला किया, उसे बर्दाश्त करना किसी भी देश के लिए मुमकिन नहीं है। हमास ने इजराइल पर हमला करके 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में न केवल इजराइल के बल्कि अन्य देशों के नागरिकों की जान चली गई या तो अगवा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़राइल को नष्ट करना और यहूदियों की हत्या करना है। यह महत्वपूर्ण है कि पूरी दुनिया इसे इसी रूप में देखें।

Tags

Next Story