Israel-Hamas War: हमास ने 11 और बंधकों को किया रिहा, गाजा में युद्धविराम दो दिन बढ़ा

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम को 2 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। यह बुधवार तक प्रभावी रहेगा। सीजफायर बढ़ाने का फैसला मिस्र, कतर और अमेरिका के दबाव के बाद लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद यह फैसला लिया गया है। इस बीच, हमास ने सोमवार देर रात 11 और इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया। जिनमें 9 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं।
उधर, इजरायल ने भी देश की अलग-अलग जेलों से 30 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 33 फिलिस्तीनियों को रिहा कर दिया है। इजरायल ने अब तक 150 फिलिस्तीनियों को अपनी जेलों से रिहा कर दिया है, जबकि हमास ने 69 बंधकों को रिहा किया है। जिनमें 50 इजरायली बंधक और 19 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का मंगलवार को 53वां दिन है।
11 बंधकों को रिहा किया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा से रिहा किए गए 11 इजरायली बंधकों की पहचान पांच परिवारों से की गई थी। क्यूनियो परिवार से, शेरोन अलोनी क्यूनियो, एम्मा क्यूनियो और यूली क्यूनियो को रिहा कर दिया गया। हालांकि, पिता डेविड क्यूनियो अभी भी गाजा में हमास की कैद में हैं। एंगेल परिवार के सदस्यों में करीना एंगेल-बार्ट, मिका एंगेल, युवल एंगेल और पिता रोनेल एंगेल शामिल हैं, जो अभी भी गाजा में कैद में हैं।
इसके अलावा, काल्डेरोन परिवार से दो सदस्यों को रिहा कर दिया गया, जिनमें सहर काल्डेरोन और एरेज़ काल्डेरोन शामिल हैं। हालांकि, उनके पिता ओफ़र काल्डेरन अभी भी गाजा में हैं याकोव परिवार से दो और सदस्यों को रिहा कर दिया गया, जिनमें ओर याकोव और यागिल याकोव शामिल हैं। हालांकि, उनके पिता यायर याकोव और उनकी प्रेमिका मीरव ताल अभी भी हमास के अधीन हैं। याहलोमी परिवार से केवल एक सदस्य को रिहा किया गया, जिसकी पहचान एइता याहलोमी के रूप में की गई। उनके पिता ओहद याहलोमी गाजा में बंधक बने हुए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हमास ने युद्धविराम के अगले दो दिनों के भीतर 20 महिलाओं और बच्चों को रिहा करने का वादा किया है। इजरायल ने कहा कि वह अगले दो दिनों में 60 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा कर देगा।
गाजा में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। युद्ध ख़त्म होना चाहिए, दो-चार दिन का युद्धविराम नहीं। उन्होंने कहा कि पूर्ण युद्धविराम ही गाजा की समस्याओं का समाधान है। यह लोगों के हित में भी है। हमास को भी सभी कैदियों को बिना किसी शर्त के रिहा करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS