Israel Palestine War Live: गाजा में घुसने के लिए तैयार इजरायली सेना, पीएम नेतन्याहू बोले- हमास को कुचलना है, नहीं रुकेंगे

Israel hamas gaza war live updates : इजराइल और हमास के बीच जारी जंग पिछले 19 दिन से जारी है। इजरायल की सेना हमास पर हवाई हमले कर रही है। इजराइली सेना ने मंगलवार रात को सीरिया के मिलिट्री बेस पर हमले किए है। सीरिया की तरफ से गोलन हाइट्स में इजराइली समुदाय पर रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद इजरायली सेना ने यह कार्रवाई की है। इसी बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी सुरक्षाबलों के साथ मुलाकात की।
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सेना के जवानों से कहा कि हमारा एक ही काम है - हमास को कुचलना और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम यह काम पूरा नहीं कर लेते। वहीं इजरायल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा है कि इजरायली सेना जमीनी हमले के लिए तैयार है। दुर्भाग्य से हमें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। हमें वैसे ही तैयार रहना होगा, जैसे होना चाहिए।
עם הלוחמים בשטח. יש לנו רק משימה אחת - לרסק את החמאס, ולא נפסיק עד שנשלים את המשימה. pic.twitter.com/eW1JihfTZI
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) October 24, 2023
इजरायली सेना ने जारी किया बयान
इजरायली सेना ने एक बयान जारी किया है। आईडीएफ (IDF) ने कहा कि सीरिया से इजरायल की ओर रॉकेट हमले किए गए थे। इसके जवाब में आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लांचरों पर हमला किया है।
In response to rocket launches from Syria toward Israel yesterday, IDF fighter jets struck military infrastructure and mortar launchers belonging to the Syrian Army.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
समुंद्र के रास्ते इजरायल में घुसपैठ करने वाले से हमास के आतंकी
वहीं इससे पहले इजरायली सेना की ओर से कहा गया था कि हमास के आतंकवादियों को गाजा तट पर एक सुरंग से बाहर निकलते हुए देखा गया, जो समुद्र के रास्ते दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। आतंकवादियों को नाकाम कर दिया गया और गाजा में आतंकवादियों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के गोदाम के अलावा सुरंग पर भी हमला किया गया है।
Hamas terrorists were found exiting a tunnel on the Gaza coast, attempting to infiltrate southern Israel via sea.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
The terrorists were thwarted and the tunnel was struck, in addition to a weapons warehouse used by the terrorists in Gaza.
ये भी पढ़ें- Israel Palestine War: इजरायल ने UN Chief से मांगा तत्काल इस्तीफा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS