Israel-Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही इजरायल और हमास के बीच फिर छिड़ी भीषण लड़ाई, पढ़ें ताजा हालात

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता खत्म होने के साथ ही एक बार फिर युद्ध शुरू हो गया है। आईडीएफ की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। उनका आरोप है कि हमास ने इजरायल पर मिसाइलें दागकर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। तब से, उन्होंने हमास के खिलाफ कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। चार दिवसीय युद्धविराम की पहली बार घोषणा पिछले शुक्रवार यानी 24 नवंबर को की गई थी। बाद में युद्ध विराम को दो बार और बढ़ाया गया। इस समझौते में हमास ने गुरुवार तक इजराइल के 110 बंधकों को रिहा कर दिया है। वहीं, कई फिलिस्तीनी कैदियों को भी इजरायल ने रिहा किया है।
इजरायल और हमास में फिर युद्ध जारी
इजरायली सेना के मुताबिक, युद्ध विराम की समय सीमा खत्म होने से कुछ मिनट पहले हमास ने गाजा के पास इजरायली इलाकों पर रॉकेट हमले किए। आज सुबह से इजरायल के सीमावर्ती कस्बों में फिर से सायरन बज रहे हैं। दूसरी ओर, फिलिस्तीनी की तरफ से कहा गया कि युद्धविराम का समय समाप्त होने के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमले और तोप से हमले शुरू हो गए हैं। हमास ने अभी तक हमले के लिए कोई टिप्पणी या जिम्मेदारी नहीं ली है।
हमास की कैद में अभी भी 125 लोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में हमास के आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी गाजा में कई हवाई हमले किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तरी गाजा में कई विस्फोट भी सुने गए। इजरायल का कहना है कि करीब 125 लोगों को अभी भी हमास ने बंधक बना रखा है। वहीं, इजरायल ने युद्ध विराम के तहत अब तक 240 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है, जिनमें से ज्यादातर किशोर हैं। इन पर इजरायली बलों के साथ झड़प के दौरान पत्थर और बम फेंकने का आरोप है।
युद्धविराम को आगे बढ़ाने की कोशिश विफल
कतर और मिस्र की तरफ से युद्धविराम को और आगे बढ़ाने की कोशिशें की गईं। हालांकि, यह सफल नहीं हो सका। साथ ही, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैंने हमास को खत्म करने की शपथ ली है और मैं इसे पूरा करके रहूंगा। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कहा कि इजरायल नागरिकों की सुरक्षा के लिए मान गया है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें करीब 1400 लोग मारे गए थे। इसके साथ ही हमास लड़ाकों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले के बाद से इजरायल हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है, जिसमें अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हालांकि, पिछले शुक्रवार को दोनों के बीच चार दिन के युद्धविराम पर सहमति बनी थी। जो कुल सात दिनों तक चला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS