Israel Terrorist Attack: यरुशलम के मंदिर में गोलीबारी से 7 की मौत, इजरायल ने बताया आतंकी हमला

Israel Terrorist Attack: यरुशलम के मंदिर में गोलीबारी से 7 की मौत, इजरायल ने बताया आतंकी हमला
X
इजरायल (Israel) की राजधानी यरुशलम के मंदिर में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 अन्य घायल हो गए है।

इजरायल (Israel) की राजधानी यरुशलम (Jerusalem Terrorist Attack) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यहूदी मंदिर में शुक्रवार को हुई अंधाधुंध गोलीबारी (Indiscriminate Firing) में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य घायल हो गए है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल के विदेश मंत्रालय (Israel Foreign Ministry) ने यह जानकारी दी है। बाद में हमलावर को भी मार गिराया गया है।

इजरायली पुलिस ने कहा कि हमला पूर्वी यरुशलम में एक यहूदी पड़ोस नेवे याकोव में हुआ। हमले के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने हमलावर को गोली मार दी। वहीं, इजराइल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। इज़राइल की एम्बुलेंस सेवा ने शुरू में मरने वालों की संख्या पांच बताई थी और कहा कि पांच अन्य घायल हुए, लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़ा दिया गया है।

फायरिंग में घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं, मृत लोगों में एक 70 वर्षीय महिला भी शामिल है। मंदिर में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, गाजा को नियंत्रित करने वाले इस्लामी आतंकवादी समूह (Islamic Terrorist Group) हमास ने जिम्मेदारी का दावा किए बिना हमले की प्रशंसा की।

हमास के प्रवक्ता हेज़म कासिम ने कहा कि ऑपरेशन जेनिन में कब्जे के अपराध के जवाब में था। छोटे उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने भी जिम्मेदारी का दावा किए बिना हमले की प्रशंसा की। वहीं, अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है। बात दें इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को इजरायली सेना (Israeli Army) और फिलिस्तीन के बीच हुई झड़प में नौ फिलिस्तीनी मारे गए थे।

Tags

Next Story