इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बोले - सीजफायर हमास के सामने सरेंडर करने जैसा

Israeli Hamas war update: इजरायल और हमास के बीच पिछले तीन हफ्तों से जंग जारी है। इसी बीच प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीजफायर हमास के सामने सरेंडर करने जैसा है। हमास के खिलाफ इजरायल युद्धविराम नहीं करेगा। पीएम ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने गाजा के अंदर घुसकर और हवाई हमलों ने घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र को तबाह कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेतन्याहू ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि इजरायली सेना 7 अक्टूबर के हमलों के जवाब में हमास के खिलाफ व्यवस्थित प्रगति कर रही है, जो देश के इतिहास में सबसे घातक है।इजरायल की ओर से जो सैन्य अभियान चलाए जा रहे है। उससे गाजा के 24 लाख निवासियों में भय का माहौल है। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इस युद्ध में अब तक 8,300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
हमास के आतंकियों ने 230 लोगों को बनाया बंधक
पीएम नेतन्याहू ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सीजफायर का मतलब हमास के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। हमास के आंतिकियों ने इरजरायल के 1,400 लोगों को मार डाला और 230 से ज्यादा लोगों को बंधक बना हुआ है।
हमास ने एक महिला सैनिक को किया रिहा
इजरायली सेना ने कहा कि हमास के क्षेत्र में एक ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद हमास ने एक महिला सैनिक को कैद से रिहा कर दिया गया। सेना ने कहा कि महिला सैनिक का नाम ओरी मेगिडिश है, जिन्हें एक जमीनी ऑपरेशन के दौरान रिहा कर दिया गया। सेना ने कहा कि उनकी मेडिकल जांच कराई गई है। वह ठीक हैं।
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में ED का केजरीवाल पर शिकंजा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS