Jaahnavi Kandula Death: भारतीय छात्रा की मौत का अमेरिकी पुलिकर्मियों ने उड़ाया मजाक, भारत ने की जांच की मांग

Jaahnavi Kandula Death: अमेरिका में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्रा की मौत के मामले में जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें छात्रा को टक्कर मारने के बाद पुलिस अधिकारी को फोन कॉल पर हंसते और मजाक करते हुए देखा जा सकता है। भारत ने भारतीय मूल की छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) की मौत की गहन जांच की मांग की है।
भारत ने जताई नाराजगी
सैन फ्रांसिस्को में भारत के दूतावास (India Embassy) ने कहा कि जाह्नवी कंडुला की मौत से निपटने की मीडिया सहित हालिया रिपोर्टें बेहद परेशान करने वाली हैं। हमने इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई के लिए सिएटल और वाशिंगटन (Washington) राज्य के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले को उठाया है। भारतीय दूतावास ने कि दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से निगरानी करना जारी रखेंगे।
23 जनवरी को सिएटल में पुलिस अधिकारी केविन डेव की कार की चपेट में आने से 23 वर्षीय नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट छात्रा की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेव 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था और छात्र का शव 100 फीट से ज्यादा दूर जा गिरा।
अमेरिकी पुलिस ने उड़ाया था मजाक
अमेरिका (America) में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद भारतीय समुदाय (Indian Community) के लोगों में आक्रोश फैल गया था। इसमें दिखाया गया है कि वह पुलिस अधिकारी जाह्नवी कंडुला की मौत पर हंस रहा है। साथ ही, वह यह भी कह रहा है कि बस एक 11 हजार का चेक लिखो। वैसे भी वह इसी कीमत की हकदार है। इस वीडियो पर भारतीय दूतावास ने अमेरिका के सामने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS