जापान PM किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, बाल-बाल बचे पीएम, मौके से एक संदिग्ध गिरफ्तार

जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शनिवार को जापान के पीएम फूमियो किशिदा के भाषण के दौरान बम ब्लास्ट हुआ है। पीएम किशिदा सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के साथ वाकायामा में भाषण दे रहे थे, तभी अचानक किसी शख्स ने उनकी ओर बम फेंक दिया। ब्लास्ट होने से चारों ओर धुआं-धुआं हो गया। हालांकि पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए। ब्लास्ट होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जनसभा में शामिल होने आए लोग इधर-उधर भागने लगे। पीएम किशिदा को फौरन मौके से सुरक्षित निकाला गया।
Japanese Prime Minister Fumio Kishida was evacuated. An explosion-like sound was heard at the scene, reports Reuters, quoting Japanese media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम चुनाव से पहले लोगों को संबोधित करने के लिए वाकायामा गए हुए थे। तभी यह धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। सभी लोगों को मौके से निकाला गया। वहीं, पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। द जापान टाइम्स ने बताया कि वाकायामा शहर में पीएम के भाषण शुरू होने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ है। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। 19 सेकेंड के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धमाका के बाद कैसे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
पिछले साल पूर्व पीएम की हुई थी हत्या
बता दें कि जापान की यह दूसरी घटना है जब किसी बड़े राजनेता की सुरक्षा में सेंध लगी हो। इससे पहले भी साल 2022 में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने 8 जुलाई 2022 को गोली मारकर पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या कर दी थी। शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान ही हमला की गई थी। शिंजो को दो गोलियां लगी थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS