Joe Biden Inauguration : डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ अंतिम बार व्हाइट हाउस को कहा अलविदा, देखें कुछ खास तस्वीरें

Joe Biden Inauguration : डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ अंतिम बार व्हाइट हाउस को कहा अलविदा, देखें कुछ खास तस्वीरें
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस को अलविदा कह दिया है।

Joe Biden Inauguration : अमेरिका में आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथग्रहण समारोह थोड़ी देर में होने वाला है। शपथ लेने से दो घंटे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस को अलविदा कर दिया है।




मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस को अलविदा कह दिया है। उनके साथ उनकी पत्नी मलेनिया ट्रंप भी नजर आईं। वो आखिरी बार एयरफोर्स विमान में सवार होकर वहां से चले गए। डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं।



उन्होंने अंतिम बार कहा कि मैं हमेशा आपके लिए लड़ता रहूंगा। व्‍हाइट हाउस छोड़ते हुए बोले कि इस देश का भविष्य कभी बेहतर नहीं रहा। हमारे पास दुनिया का सबसे महान देश और अर्थव्यवस्था है। करोना ने हमको बुरी तरह से प्रभावित किया। लेकिन हमने चमत्कार कर 9 महीने के अंदर कोरोना की वैक्सीन बना ली।




अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के समापन के अंतिम दिन कहा कि ये 4 साल अविश्वसनीय रहे हैं। हमने एक साथ बहुत कुछ पूरा किया। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। लोगों को नहीं पता कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की है। बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई दी। वो जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।




Tags

Next Story