अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, PM शहबाज बोले- ये एकदम झूठ, भारत के हथियारों पर उठाए सवाल

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की उस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया है, जो उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों (Pakistan nuclear weapons) की सुरक्षा के बारे में की थी। साथ ही शाहबाज शरीफ ने बाइडेन के बयान को ''तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक'' बताया है।
पाकिस्तान पीएम के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "पिछले दशकों में, पाकिस्तान सबसे अधिक जिम्मेदार परमाणु देशों में से एक साबित हुआ है, इसके परमाणु कार्यक्रम को तकनीकी रूप से ध्वनि और फुलप्रूफ कमांड और नियंत्रण प्रणाली के माध्यम से प्रबंधित किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है।
ऐसे समय में जब दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रही है, यह बेहद महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान की वास्तविक क्षमता को पहचानने के लिए वास्तविक और स्थायी प्रयास किए जाएं। क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सहयोग करने की हमारी इच्छा है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ( Foreign Minister Bilawal Bhutto) जरदारी ने कहा कि वह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी से 'हैरान' हैं।
Let me reiterate unequivocally: Pakistan is a responsible nuclear state and we are proud that our nuclear assets have the best safeguards as per IAEA requirements. We take these safety measures with the utmost seriousness. Let no one have any doubts.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 15, 2022
इसलिए बाइडेन के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को भी तलब किया था। बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी से स्तब्ध हूं। मेरा मानना है कि यह एक तरह की गलतफहमी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अभी हाल ही में अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है। अगर ऐसी कोई चिंता थी, तो मुझे लगता है कि यह बात मेरे साथ उस बैठक में भी उठाई गई होती।
वही बिलावल ने भारतीय परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा अगर परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर सवाल उठाने हैं तो भारतीय परमाणु हथियारों (Indian nuclear weapons) पर सवाल उठाए जाने चाहिए, जिन्होंने इस साल 9 मार्च को गलती से पाकिस्तान पर मिसाइल दागी थी। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के परमाणु हथियार हैं। बाइडेन ने डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी के स्वागत समारोह में यह बात कही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS