आज इजरायल का दौरा करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, Gaza Hospital Attack के बाद शिखर सम्मेलन रद्द

Biden leaves for Israel : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज इजरायल के लिए रवाना होंगे। इसी बीच गाजा के एक अस्पताल में हुए धमाके के बीच यहां होने वाला क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति तेल अवीव (Tel Aviv) पहुंचेंगे और इसके बाद वह इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचेगे। वह अपने दौरे के लिए अमेरिका से रवाना हो गए हैं। इसी बीच मंगलवार की देर रात गाजा के एक अस्पताल पर हमला हो गया है। जिसमें कहा जा रहा है कि इस हमले में 500 लोगों की जान चली गई है। वहीं हमास ने इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया है। हमास के दावे पर इजरायली पीएम ने भी अपना जवाब दिया है। उनका कहना है कि इजरायली सेना ने यह हमला नहीं किया है। बल्कि, आतंकवादियों ने ही इस हमले को अंजाम दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा के अस्पताल में हुए हमले पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के जांच के निर्देश दिए है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह गाजा में अल अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट और उसके बाद जो भयानक क्षति हुई है, इससे वह काफी दुखी हैं। यह खबर सुनने के तुरंत बाद, उन्होंने तुरंत जॉर्डन के राजा से बात की। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के पीएम नेतन्याहू और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने निर्देश में कहा है कि गाजा में वास्तव में क्या हुआ, इसके बारे में जांच करें। वहीं इसके बाद उनके जॉर्डन में होने वाला अरब नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है।
On the hospital explosion in Gaza, US President Joe Biden, says "I am outraged and deeply saddened by the explosion at the Al Ahli Arab hospital in Gaza, and the terrible loss of life that resulted. Immediately upon hearing this news, I spoke with King Abdullah II of Jordan, and… pic.twitter.com/Ukq0noMksX
— ANI (@ANI) October 17, 2023
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल का हमास पर अटैक
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS