भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, ट्वीट कर बोलीं अपने कमांडर इन चीफ की बात मानूंगी

भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, ट्वीट कर बोलीं अपने कमांडर इन चीफ की बात मानूंगी
X
जो बिडेन ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्विटर कर लिखा कि वह भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस को इस जंग में अपना साथी बनाकर खुश हैं। कमला हैरिस गिनती देश के सबसे अच्छे सीनेटर में होती है।

अमेरिका सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। ऐसे में अमेरिक में राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी जोरों पर है। अमेरिका में तीन नवंबर 2020 को होने वाले चुनाव से पहले आज डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

डेमोक्रेट्स की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस हैं। आमेरिका राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने ट्विटर पर हैरिस के नाम का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही हर ओर से बधाइयों के संदेश आ रहे हैं।

जो बिडेन ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्विटर कर लिखा कि वह भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस को इस जंग में अपना साथी बनाकर खुश हैं। कमला हैरिस गिनती देश के सबसे अच्छे सीनेटर में होती है। मैंने इनके साथ काफी लंबे वक्त तक काम किया है, उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए शानदार काम किया और भविष्य को तैयार किया है।'

वहीं, जो बिडेन के ऐलान के बाद कमला हैरिस ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया। जो बिडेन लोगों को जोड़ने वाले इंसान हैं और अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने यही किया है। मुझे खुशी है कि मैं उनकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हूं। वो जो भी कहेंगे मैं अपने कमांडर इन चीफ की बात मानूंगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कमला हैरिस पहली भारतीय मूल की महिला हैं, जो उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं। इससे पहले वो पहली भारतीय मूल की महिला थी जो सीनेटर चुनी गईं थीं।

Tags

Next Story