Karachi Shopping Mall Fire: कराची शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 11 की मौत, कई फंसे

Karachi Shopping Mall Fire: पाकिस्तान के कराची में आज शनिवार को अचानक एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, कराची के राशिद मिन्हास रोड पर आरजे शॉपिंग मॉल में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग ने करीब 50 लोगों को बचाया, लेकिन अभी भी मॉल के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मॉल से सुरक्षित बाहर निकाले गए रऊफ हामिद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अभी भी अंदर बहुत से लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब आग लगी, तो हमने एक सुरक्षित कमरे की ओर भागकर खुद को बचाया। धुआं इतना अधिक था कि हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है।
Fire had been extinguished & cooling process is going on. I can so far confirm 10 casualties & 22 persons have been injured https://t.co/x3I873U7fG
— Murtaza Wahab Siddiqui (@murtazawahab1) November 25, 2023
मेयर मुर्तजा वहाब ने की मौतों की पुष्टि
वहीं, इस घटना को लेकर कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में मारने वालों पुष्टि भी की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आग बुझा दी गई है और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है। मैं अब तक 10 लोगों की मौत और 22 लोगों के घायल होने की पुष्टि कर सकता हूं।
हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके अलावा आग में घायल हुए कई लोगों का भी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्धविराम का दूसरा दिन, क्या पूरी तरह रुक जाएगा युद्ध!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS