खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दी धमकी, वीडियो जारी कर कहा - 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करूंगा

खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दी धमकी, वीडियो जारी कर कहा - 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करूंगा
X
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने संसद भवन पर हमले की धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी का कहना है उसे मारने की कोशिश की गई थी। जिसके जवाब में वह 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करेगा। पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun threat video: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने संसद भवन पर हमले की धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी का कहना है उसे मारने की कोशिश की गई थी। जिसके जवाब में वह 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करेगा। पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी वीडियो में 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का पोस्टर 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' शीर्षक के साथ दिखाया है। पन्नू ने कहा कि भारतीय एजेंसियों ने उसे मारने की जो साजिश रची थी। वो विफल हो गई थी। उसने दावा किया है कि 13 दिसंबर या उससे पहले संसद पर हमला करके इसका जवाब देगा। पन्नू की धमकी तब आई है जब संसद अपना शीतकालीन सत्र आयोजित कर रही है, जो सोमवार से शुरू हुआ। संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा।

पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियां

खालिस्तानी आतंकी पन्नू का धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं। खबरों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के के-2 (कश्मीर-खालिस्तान) डेस्क ने पन्नू को भारत विरोधी भाषण को प्रचारित करने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

पन्नू की हत्या साजिश के आरोप में भारतीय नागरिक है गिरफ्तार

दरअसल, पिछले महीने खबरें आई थी कि अमेरिकी अधिकारियों ने पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है। उसकी हत्या की साजिश के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका स्थित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख है, जो भारत में प्रतिबंधित है और भारतीय जांच एजेंसियों की वांछित लिस्ट में शामिल है।


13 दिसंबर को मनाई जाएगी 22वीं बरसी

बता दें कि 13 दिसंबर को 2001 में आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस 13 दिसंबर को हमले की 22वीं बरसी मनाई जाएगी। इससे कुछ दिन पहले ही खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह वीडियो जारी किया है।


ये भी पढ़ें- जानें कौन है निखिल गुप्ता, जिसे अमेरिका ने 'पन्नू' की हत्या की साजिश रचने के आरोप में किया अरेस्ट

Tags

Next Story