किम जोंग उन बोले- उत्तर कोरिया इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है, कोरोना से मचा हाहाकार

किम जोंग उन बोले- उत्तर कोरिया इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है, कोरोना से मचा हाहाकार
X
समाचार एजेंसी के मुताबिक, किम जोंग उन ने कहा, उत्तर कोरिया को कोविड-19 के खिलाफ नियमों का लागू करना होगा जिससे कि इस खतरनाक वायरस के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके।

चीन (China) के बुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया (World) के देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इसमें उत्तर कोरिया भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में उत्तर कोरिया (North Kores) में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले में काफी उछाल देखा जा रहा है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने समाचार एजेंसी केसीएनए के हवाले से एक बयान जारी किया है। तानाशाह किम जोंग उन ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। जिस कारण उत्तर कोरिया सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, किम जोंग उन ने कहा, उत्तर कोरिया को कोविड-19 के खिलाफ नियमों का लागू करना होगा जिससे कि इस खतरनाक वायरस के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस के 17 हजार 400 नए नए केस दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या 5 लाख 20 हजार हो गई है।

विशेष रूप से स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोरोनो वायरस के कारण 21 नए लोगों की मौत भी हुई है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पहली कोरोनो वायरस मौतों की पुष्टि की। देश में कल कम से कम छह लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई। उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस के वैरिएंट अमोक्रॉन फैलने के बाद किम जोंग उन ने देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार, किम जोंग उन सहित शीर्ष अधिकारियों ने कोरोना वायरस के प्रकोप पर चर्चा करने के लिए एक संकट पोलित ब्यूरो की बैठक का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि वे अधिकतम आपातकालीन वायरस नियंत्रण प्रणाली को लागू करेंगे।

Tags

Next Story