ब्रिटेन को मिला नया सम्राट, सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स III की हुई ताजपोशी

ब्रिटेन (Britain) को नया सम्राट मिल गया है। चार्ल्स III को आज सेंट जेम्स पैलेस (St James's Palace) में एक ऐतिहासिक समारोह में आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का 'राजा' घोषित किया गया है। महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) के सबसे बड़े पुत्र 73 वर्षीय चार्ल्स अपनी मां की मृत्यु के बाद स्वाभाविक रूप से सम्राट बने है।
शनिवार को किंग चार्ल्स III (King Charles III) को ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में ताज पहनाया गया है। किंग चार्ल्स III की ताजपेशी (Coronation of King Charles III) के बाद समारोह में उपस्थित नवागतों ने अपने नए सम्राट का अभिनंदन किया। लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। ब्रिटिश इतिहास में यह पहली बार है जब राज्याभिषेक समारोह का टेलीविजन पर प्रसारण किया गया हो। वही किंग चार्ल्स III के ताजपेशी के साथ ही ब्रिटेन में एक युग की शुरुआत हो गई है।
The United Kingdom | #KingCharlesIII proclaimed Britain's new monarch at the Accession Council at St James's Palace in London.
— ANI (@ANI) September 10, 2022
Queen Consort Camilla, Prince of Wales William, PM Liz Truss and others in attendance.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/tZwQ5SOuH3
ब्रिटेन में अब बहुत कुछ बदल गया है। ब्रिटेन का राष्ट्रगान बदलेगा और इसके साथ प्रिंस ऑफ वेल्स भी बदलेगा। अब किंग चार्ल्स-3 राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स को अब वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही किंग चार्ल्स के नए सम्राट बनने से दुनिया के कई देशों की करेंसी बदल जाएगी। जिसमें ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देश शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS