Kisan Andolan: किसान आंदोलन पर कनाडा के पीएम ने फिर दिया बयान, हमारा देश हमेशा मानवाधिकारों के लिए खड़ा रहेगा

Kisan Andolan: देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दोबारा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारा किसानों को समर्थन है। हमारा देश हमेशा मानवाधिकारों के लिए खड़ा रहेगा। इससे पहले भी कनाडाई पीएम ने बयान दिया था। जिसके बाद भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर अपना समर्थन दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि उनका देश दुनिया भर में कहीं भी होने वाले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार के लिए हमेशा खड़ा रहेगा।
भारत-कनाडा के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कहा कि कनाडा हमेशा दुनिया भर में कहीं भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार के लिए खड़ा रहेगा। और हम किसानों की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रसन्न हैं। केंद्र ने बीते शुक्रवार को कनाडाई सरकार को द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी थी। अगर उसने भारत के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करना जारी रखा।
वहीं दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया और जस्टिन ट्रूडो को केंद्र सरकार को पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन के हालिया समर्थन के बारे में पूछा। कनाडाई प्रधानमंत्री और कुछ कैबिनेट मंत्रियों और संसद सदस्यों द्वारा भारतीय किसानों से संबंधित मुद्दों पर टिप्पणी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS