जानें टोक्यो में इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में क्या बोले पीएम मोदी, जो बाइडन और फुमियो किशिदा रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान (Japan) की यात्रा पर हैं। यहां वह क्वार्ड बैठक (Quad Summit) में हिस्सा लेने के लिए गए हैं। यहां सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामू सुजुकी से मुलाकात की। वहीं इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट का शुभारंभ भी हुआ। इस इवेंट के मौके पर पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मौजूद रहे।
टोक्यो में इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक समावेशी लचीला 'इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक मॉडल' बनाने के लिए आप सभी के साथ काम करेगा। हमारे बीच विश्वास, पारदर्शिता, समयबद्धता होनी चाहिए। यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में मौजूद रहे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets Osamu Suzuki, Adviser, Suzuki Motor Corporation in Tokyo pic.twitter.com/kJsgkA0Eun
— ANI (@ANI) May 23, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि 24 मई को जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड समिट में शामिल होंगे। यूक्रेन रूस की जंग के बीच पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है। सोमवार सुबह जापान पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने टोक्यो में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बच्चे भी मौजूद रहे। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड से पहले जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ बैठक की। ऐसे में चीन को साफ चेतावनी दी गई कि अमेरिका ताइवान को चीनी आक्रमण से बचाने में मदद करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS