जानें कौन हैं पाकिस्तान के नए NSA डॉक्टर मोईद यूसुफ, अजीत डोभाल से कनेक्शन की चर्चाएं तेज

जानें कौन हैं पाकिस्तान के नए NSA डॉक्टर मोईद यूसुफ, अजीत डोभाल से कनेक्शन की चर्चाएं तेज
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने साल 2019 के बाद पहली बार अपने देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद पर डॉ मोईद यूसुफ को नियुक्त किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने साल 2019 के बाद पहली बार अपने देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद पर डॉ मोईद यूसुफ को नियुक्त किया है। इस बीच चर्चाएं हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच पीछे के दरवाजे से शांति की पहल को लेकर चर्चाएं तेजी से चल रहे हैं और भारत के एनएसए अजीत डोभाल के साथ कनेक्शन की चर्चाएं भी चल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद के लिए डॉक्टर मोईद यूसुफ के नाम पर मुहर लगाई थी। बता दें कि वह ऐसे तीसरे व्यक्ति हैं, जो सेना से नहीं है। फिलहाल डॉ यूसुफ को इमरान सरकार में संघीय मंत्री का दर्जा दिया गया है, जो प्रधानमंत्री के विशेष सहायक रह चुके हैं।

कौन हैं डॉक्टर यूसुफ

बोस्टन यूनिवर्सिटी और पाकिस्तान के विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे डॉक्टर मोईद यूसुफ डॉ यूसुफ को राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाव और रणनीति योजना पर पीएम का विशेष सहायक नियुक्त किया गया था। इसके बाद वह अमेरिका के विभिन्न थिंक टैंक पर भी काम कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ पीस के एशिया सेंटर में भी काम कर चुके हैं। उनके पास एक अच्छा अनुभव है। उनका सफर बोस्टन यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान तक रहा है।

इसके अलावा अन्य पदों पर भी वह अहम भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में खबरें हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दरवाजे से शांति वार्ता चल रही है और माना जा रहा है कि अजीत डोभाल के साथ पीछे बातचीत करने वाले डॉक्टर मोईद यूसुफ ही थी। मोईद यूसुफ की नियुक्ति के पीछे अजीत डोभाल हैं।

Tags

Next Story