SCO समिट: पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से कहा- पाकिस्तान से अभी नहीं होगी कोई बातचीत

शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे। यहां पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। बिश्केक में पीएम मोदी ने अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात भी। बिश्केक में भारत और चीन की द्विपक्षीय बातचीत चल रही है। पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बिश्केक में जारी एससीओ समिट से इतर दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी बिश्केक में एससीओ समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
Foreign Secy,Vijay Gokhale in Bishkek: PM specifically conveyed to Pres Jinping&he agreed that both sides need to raise our expectations from the relationship. PM welcomed him to India for next informal summit, President Xi Jinping confirmed his readiness to visit India this year pic.twitter.com/JuzQZUuKZs
— ANI (@ANI) June 13, 2019
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तब तक उससे बातचीत नहीं होगी। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा है कि पीएम मोदी ने विशेष रूप से शी जिनपिंग को अवगत कराया और सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्षों को रिश्तों में उम्मीदें बढ़ाने की जरूरत है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अगले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया। वहीं शी जिनपिंग ने इस साल भारत आने की पुष्टि भी की है।
FS Gokhale on PM Modi's meet with China's President: PM noted what had improved between two sides is strategic communication& in that context,we have been able to resolve long pending issues like opening of Bank of China branch in India&issue related to listing of Masood Azhar. pic.twitter.com/Kg9SeFCxpr
— ANI (@ANI) June 13, 2019
पीएम ने कहा कि दो पक्षों के बीच जो सुधार हुआ है वह रणनीतिक संचार है और इस संदर्भ में, हम लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने में सक्षम हैं। जैसे कि भारत में बैंक ऑफ चाइना की शाखा और मसूद अजहर की सूची से संबंधित मुद्दा शामिल है।
Foreign Secy,Vijay Gokhale in Bishkek on PM Modi's meet with Russian President Vladimir Putin: President Putin has invited the PM to be the main guest at Eastern Economic Forum in Vladivostok, Russia in early September, and PM Modi has accepted the invitation. pic.twitter.com/YlB1vYicaU
— ANI (@ANI) June 13, 2019
Foreign Secretary, Vijay Gokhale in Bishkek on PM Narendra Modi's meet with Russian President Vladimir Putin: There was no discussion on any international or regional issue as the focus was entirely on how to make Prime Minister's visit for the next annual summit successful. pic.twitter.com/uhsRgSb9iv
— ANI (@ANI) June 13, 2019
विजय गोखले आने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रूश राष्ट्रपति पुतिन व्लामिदिर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने सितंबर की शुरुआत में रूस के व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम को आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण को स्वीकर कर लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय या क्षेत्रीय मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई क्योंकि पूरी तरह से ध्यान अगले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधान मंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS