अमेरिका की लास वेगास की यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, एक घायल

अमेरिका की लास वेगास की यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, एक घायल
X
अमेरिका के लास वेगास में नेवादा यूनिवर्सिटी (University of Nevada) के मुख्य परिसर में बुधवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस फायरिंग में एक संदिग्ध की भी मौत हो गई है।

Las Vegas university shooting: अमेरिका के लास वेगास में नेवादा यूनिवर्सिटी (University of Nevada) के मुख्य परिसर में बुधवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस फायरिंग में एक संदिग्ध की भी मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संदिग्ध की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है या उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लास वेगास की पुलिस ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि घटनास्थल पर जांच में यह सामने आया है, इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और एक अन्य पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जिस संदिग्ध ने यूनिवर्सिटी परिसर में फायरिंग की थी। उसकी भी मौत हो गई है। हालांकि, अभी पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी को खाली करा लिया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई दर्जन छात्रों को बैकपैक के साथ पुलिस ने परिसर से बाहर निकाला। वहीं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विंसेंट पेरेज का कहना है कि परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी।

पुलिस ने नेवादा यूनिवर्सिटी में चलाया अभियान

खबरों की मानें तो पुलिस ने इस घटना के बाद नेवादा यूनिवर्सिटी की इमारत की तलाशी ली। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई पीड़ित कहीं फंसा तो नहीं हुआ है। दरअसल, लास वेगास स्ट्रिप से दो मील से भी कम पूर्व में स्थित यूएनएलवी परिसर में लगभग 25,000 स्नातक और 8,000 स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट उम्मीदवारों का छात्र नामांकन है।


ये भी पढ़ें- Pakistan: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान की कराची में गोली मारकर हत्या


Tags

Next Story