ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, बोलीं- हालात सुधारने के प्रयासों को पूरा नहीं कर पाई

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, बोलीं- हालात सुधारने के प्रयासों को पूरा नहीं कर पाई
X
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने देश के अस्थिर राजनीतिक और आर्थिक हालात के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने केवल 45 दिन पहले ही यह पद संभाला था।

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने देश के अस्थिर राजनीतिक और आर्थिक हालात के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने केवल 45 दिन पहले ही यह पद संभाला था। ब्रिटेन की स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि लिज ट्रस जल्द ही इस्तीफा दे सकती हैं। आज पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद लिज ट्रस ने जनता को संबोधित किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिज ट्रस ने कहा कि मैंने जब प्रधानमंत्री पद संभाला, तब उम्मीद थी कि हालातों में सुधार होगा। वर्तमान स्थिति को देखकर लग रहा कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने यह जोर देते हुए कहा कि पीएम बनने के बाद आर्थिक स्थिरता नहीं थी। लोगों को बिल भरने को लेकर चिंता थी। हमने टैक्स कम किया, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने का प्रयास किया, लेकिन मैं जनता तक इन कोशिशों को डिलीवर नहीं कर पाई। मैंने इस्तीफा भेज दिया है।

बता दें कि लिज ट्रस ने पांच सितंबर को प्रधानमंत्री पद संभाला था। ब्रिटेन में आर्थिक हालात बदतर होते जा रहे हैं। आरोप है कि विपक्ष की ओर से लिज ट्रस की सरकार को गिराने की तैयारी चल रही थी। पीएम लिज ट्रस ने अपने चांसलर, क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था। क्वासी की जगह पूर्व स्वास्थ्य सचिव जेरेमी हंट को चांसलर की जगह दी। अटकलें थीं कि लिज ट्रस खुद भी पीएम पद से इस्तीफा दे देंगी। अब लिज ट्रस से पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

Tags

Next Story